28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

MCD चुनाव में बीजेपी के प्रचार करने दिल्ली आएंगे यूपी के CM योगी आदित्यनाथ



नई दिल्ली। एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। इस लिस्ट में यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है। एमसीडी चुनाव में इस बार बीजेपी को आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस से कांटे की टक्कर मिल रही है।

दो दिन के लिए दिल्ली आएंगे योगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में एमसीडी चुनाव में बीजेपी के लिए दो दिन सभाएं करेंगे। ये सभाएं 19 और 20 अप्रैल हो सकती हैं। बीजेपी ने दिल्ली में रोडशो और रैलियां पहले ही शुरू कर दी हैं, जिनमें केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और हर्षवर्धन भी शामिल हुए हैं। 

ये नेता भी आ सकते हैं दिल्ली
हाल ही में यूपी के चुनाव में शानदार जीत का डंका बजाने वाले योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी बीजेपी के मतदाताओं को लुभाने का काम करेगी। उनके अलावा पार्टी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सांसद हेमा मालिनी और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस को भी चुनाव प्रचार के लिए उतारने की योजना बना रही है।  

सूत्रों के मुताबिक, योगी दिल्ली के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण दिल्ली में प्रचार करेंगे। यहां पार्टी का काडर काफी मजबूत है। जबकि शहरी वार्ड जनकपुरी, तिलकनगर और राजौरी हमेशा से बीजेपी को हमेशा वोट मिले हैं। ग्रामीण वार्ड और शहरी वार्ड जहां यूपी और बिहार के लोगों की आबादी ज्यादा है वहां योगी की मौजूदगी बीजेपी के लिए काफी फायदे का सौदा साबित होगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें