नई दिल्ली।दिल्ली में एमसीडी चुनाव के तहत रविवार को मतदान कराया जा रहा है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने एकबार फिर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की शिकायत की। उनका कहना है कई मतदान केंद्रों में ईवीएम मशीनें काम नहीं कर रही हैं।
महाराष्ट्र कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला ने आप के समर्थक के एक ट्वीट का जवाब दिया, जिसमें ईवीएम की गड़बड़ी पर बात की जा रही थी।उन्होंने इस दौरान ईवीएम को ‘ एक्स्ट्रीमली वलनरेबल मशीन’ के रूप में परिभाषित किया। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने पूनावाला के ट्वीट को रिट्वीट किया।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘पूरी दिल्ली से ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें आ रही हैं, वोटर स्लिप के साथ खड़े लोगों को वोट नहीं करने दिया जा रहा है। चुनाव आयोग क्या कर रहा है?’
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह ईवीएम में गड़बड़ी के कारण दिल्ली के पूर्व मंत्री और बीजेपी के नेता अरविंदर सिंह लवली वोट नहीं दे पाए। लवली ने कहा, ‘मैं सुबह 8 बजे मतदान केंद्र पहुंचा। हालांकि, ईवीएम काम नहीं कर थी इसलिए मैं वोट नहीं दे पाया। मैं बाद में वोट करूंगा।’
उल्लेखनीय है कि 5 विधानसभा क्षेत्रों के नतीजे आने के बाद से विपक्ष बीजेपी पर ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगा रहा है। सबसे पहले बीएसपी नेता मायावती ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। इसके बाद कांग्रेस, आप और एसपी ने भी यही आरोप लगाए । दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आशंका जताई थी कि दिल्ली चुनाव में पांच से 10 प्रतिशत ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है।
उन्होंने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा था, ‘पहला ये कि बिना सिक्यॉरिटी फीचर वाले 2006 से पहले की ईवीएम का इस्तेमाल हो रहा है। दूसरा, इन ईवीएम में वीवीपीएटी नहीं है और तीसरा ये राजस्थान से आ रहे हैं जहां इसके साथ छेड़छाड़ की गई है।’ केजरीवाल ने साथ ही यह भी कहा कि जब बीजेपी महाराष्ट्र और झारखंड में जीती थी तो हमने यह आरोप नहीं लगाए थे, लेकिन पिछले चार महीने में पुणे, भिंड, धोलपुर, पंजाब, यूपी से ईवीएम के साथ छेड़छाड़ के सबूत सामने आए हैं।