28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

MI vs RR: मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, देखें प्लेइंग XI

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 का 9वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रायल्स के बीच मुंबई के डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जा रहा है। जहां मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

मुंबई इंडियंस बिना किसी बदलाव के इस मैच में उतरी हैं। मैच से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सूर्यकुमार यादव इस मैच में मुंबई की टीम में वापस आ सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। वहीं राजस्थान की टीम में एक बदलाव किया गया है। नेथन कुल्टर नाइल की जगह नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है। राजस्थान के लिए नवदीप सैनी का यह पहला मैच है।

मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच में राजस्थान को हराकर अपना खाता खोलने की कोशिश करेगी। मुंबई ने इससे पहले एक मैच खेला था जिसमें उसे हार मिली थी। वहीं राजस्थान की टीम अपना विजयी क्रम बनाए रखना चाहेगी और इस टीम ने अपना पिछला मैच जीत लिया था। अंक तालिका में राजस्थान की टीम 2 अंक के साथ अभी दूसरे नंबर पर है तो वहीं मुंबई की टीम का एक भी अंक नहीं है और वो नौवें स्थान पर है।

टीमेंः मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स और बासिल थंपी।

राजस्थान रायल्स की प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर, कप्तान)), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी और प्रसिद्ध कृष्णा।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें