शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के निर्देशों पर शाहजहांपुर जनपद के प्रभारी मंत्री एके शर्मा नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कारागार एवं होमगार्ड विभाग धर्मवीर प्रजापति एवं राज्य मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग प्रतिभा शुक्ला ने विकास भवन सभागार में माननीय जनप्रतिनिधिगणों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
इस दौरान मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, सांसद अरूण कुमार सागर ने भी समीक्षा बैठक में प्रतिभाग कर आवश्यक निर्देश दिये। मंत्री एके शर्मा ने सभी अधिकारियों को प्रेरित करते हुये कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता को मिले यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होने जा़ेर देते हुये कहा कि जनता की शिकायतों और समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करते हुये उन्हे बेहतर सेवाएं उपलब्ध करायी जाये।
ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग के अधिकारियों की अधिक शिकायत मिलने पर कड़ी फटकार लगाते हुये उन्हे कार्यशैली में सुधार हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मंत्री समूह के माध्यम से समीक्षा कर जमीनी हकीकत की जानकारी लेकर इनमें सुधार हेतु निर्देश दिये गये है। इसी के क्रम में यह समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है। जन प्रतिनिधियों की मांग पर बेसहारा गौवंश की समस्यां के निदान के लिये सुनासरनाथ धाम के पास लगभग 300 एकड़ भूमि पर नंदीशाला एवं चारागाह बनवाने का प्रस्ताव उचित माध्यम से प्रेषित करने के निर्देश दिये।
उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुये तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। विधायक हरिप्रकाश वर्मा, विधायिका सलोना कुशवाहा एवं अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगणों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं के विषय में जानकारी दी। इसके उपरान्त मंत्रीगणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी वितरित की तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया।
उन्होने नगर विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। इस दौरान जनपद के नोडल अधिकारी सचिव एवं एमडी जल निगम अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक एस आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी एसबी सिंह, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।