28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

विद्युत समाधान सप्ताह का हुआ आगाज़, ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने किया औचक निरीक्षण

ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने स्वयं उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना



लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने आज सुबह नादरगंज,अमौसी, लखनऊ स्थित 33/11 के0वी0 उपकेंद्र सेस प्रथम में जाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए चलाए जा रहे विद्युत समाधान सप्ताह में लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं की विधुत संबंधी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। साथ ही इस उपकेन्द्र के अंदर आने वाले क्षेत्र से संबंधित सभी उपभोक्ताओं को सूचित भी करे। उन्होंने समाधान शिविर के संबंध में उपकेंद्र से संबंधित पूरे क्षेत्र में टीम लगाकर उपभोक्ताओं को शिविर के संबंध में सूचित करने को कहा। जिससे कि अधिक से अधिक उपभोक्ता इसका लाभ ले सके।

निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने पाया कि ज्यादा बिजली खपत, ज्यादा बिल संबंधी, मीटर लगाने,स्मार्ट मीटर,डिश कनेक्शन, लो वोल्टेज, आदि से संबंधित 10 उपभोक्ताओं ने अपनी शिकायत का समाधान करा चुके थे।


आज से 19 सितम्बर, 2022 तक चलेगा विद्युत समाधान सप्ताह

ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने उपभोक्ताओं से अपील किया है कि विद्युत समाधान सप्ताह के दौरान लगाए जा रहे सभी शिविरो में जाकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं और अधिक से अधिक इसका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में चलाए जा रहे विद्युत समाधान सप्ताह के दौरान प्रत्येक 33/11के0वी0 उपकेंद्र पर शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां पर उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया जाएगा। इस दौरान नादरगंज प्रथम उपकेन्द्र के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें