28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

MLA की गाड़ी पर 20 से 25 लोगों की ताबड़तोड़ फायरिंग, ऐसी हुई SUV की हालत

बिहार केगया के बेलागंज थाना एरिया में RJD MLA और पूर्व मंत्री डाॅ. सुरेन्द्र यादव के काफिले को अपराधियों ने निशाना बनाया। हथियार से लैस अपराधियों ने MLA को टारगेट करते हुए उनके सफारी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। हालांकि अंगरक्षकों की जवाबी कार्रवाई के दौरान MLA को अपराधियों की घेराबंदी से सुरक्षित निकाल लिया गया। रविवार की रात साढ़े दस बजे सुरेन्द्र यादव एक शादी समारोह में शिरकत करने बेलागंज के सिमरा गए थे। जब तक कुछ समझ पाते चारों ओर से घिर चुके थे MLA…

– गया लौटने के क्रम में श्रीपुर-सिमरा के बीच अपराधियों द्वारा पहले ही सड़क पर रखी गई पेड़ की टहनी को देखते हुए ड्राइवर ने जैसे ही वाहन रोका, अपराधियों ने चारों ओर से SUV को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी।

– लेकिन, उनके अंगरक्षकों ने भी जवाबी गोलीबारी की। वहीं ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए रिवर्स गियर में ही SUV को करीब आधा किलोमीटर तक भगाया। इस बीच दोनों ओर से फायरिंग हो रही थी।
– रिवर्स गियर में SUV आखिरकार सुरक्षित स्थान पर पहुंची और अपराधी मौके से भाग निकलने में सफल रहे। इस बीच, MLA ने बताया कि मेरी हत्या की साजिश थी। इतने बड़े हमले के बारे में कभी सोचा नहीं था।
– राजनीतिक साजिश भी हो सकती है। वैसे नक्सली प्रधुमन शर्मा के गिरोह का हाथ होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस को पूरे मामले की जांच करनी चाहिए।
– इधर, एसएसपी गरिमा मल्लिक के अनुसार सड़क लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है। MLA के पहले भी दो लोगों को लुटेरे निशाना बना चुके थे।
– इसके पीछे राजनीतिक साजिश के तहत जानलेवा हमला अथवा नक्सली संगठन का हाथ होने की कोई बात प्रारंभिक अनुसंधान में नहीं आई है। घटना की जांच हो रही है।
– घटना की जानकारी के बाद रात में ही एसएसपी, एएसपी बलिराम कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया।
जब तक कुछ समझ पाते चारों ओर से घिर चुके थे MLA
– MLA डाॅ. सुरेन्द्र यादव पर हमले की रणनीति पूर्व से ही बनाई गई थी, या लूट की मंशा से उन्हें निशाना बनाया गया। इस मामले की पुलिस जांच में जुट चुकी है।
– वहीं इस घटना के चश्मदीद बॉडीगार्ड नीतीश, संजय और अरविंद ने जो बताया, उसके मुताबिक श्रीपुर-सिमरा के बीच चिमनी भट्ठे के पास MLA की गाड़ी पहुंचने वाली थी।
– इसी बीच SUV की लाईट से लगा कि पेड़ की डाली सड़क पर है। एक बाइक उसी के पास खड़ी नजर आई और सड़क पर एक व्यक्ति लेटा हुआ है।
– जब-तक MLA और हमलोग कुछ समझते, SUV सिरिस के पेड़ की डाली के पास आ गई। ड्राइवर ने ब्रेक लगाया तो इसी बीच दाहिनी ओर से फर्स्ट फायरिंग हुई, जो वाहन के दाहिनी ओर बॉडी पर लगी।
घेर चुके थे 20 से 25 लोग
– 20 से 25 लोग MLA की SUV को घेर चुके थे। सुरेन्द्र यादव की हत्या की मंशा से गोलियां चलाई जाने लगी, स्थिति को भांपते हुए अंगरक्षकों के द्वारा इनसास राइफल से जवाबी फायरिंग शुरू कर दी।
– इस दौरान उन्होंने SUV को पीछे की ओर बैक गियर में ही भगाया जाने लगा। इससे अपराधी इधर-उधर हुए, काफी कम समय में ही रिवर्स गियर में ही वाहन अपराधियों से काफी दूर हो चुकी थी। लेकिन दोनों ओर से गोलियां चल रही थी। इस बीच पुलिस और स्थानीय लोगों को मोबाइल पर घटना की सूचना दी गई।

SUV पर फायरिंग से बोनट पर कई सुराख
– MLA के SUV को निशाना बनाकर की गई फायरिंग में बोनट पर कई सुराख मिले हैं।
– वहीं दाहिने ओर वाहन की बॉडी और शीशे के रास्ते भी कई गोली निकली थी।
– उच्चस्तरीय जांच के तहत एफएसएल की टीम भी बेलागंज जांच के लिए पहुंची।
– कितने बोर की गोली सफारी पर दागे गए, इसकी छानबीन के अलावा घटनास्थल वाले सड़क के पास से कांड के उद्भेदन से संबंधित कई साक्ष्य एकत्रित कर एफएसएल की टीम पटना को लौट गई। टीम ने घंटों रहकर जांच की।

प्रभारी थानाध्यक्ष समेत दो सस्पेंड, चार को लिया हिरासत में
– बेलागंज के राजद MLA सुरेन्द्र प्रसाद यादव पर जानलेवा हमले की घटना के बाद मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गई है।
– डीआईजी मगध प्रक्षेत्र सौरभ कुमार के निर्देश पर जहानाबाद और गया की एसआईटी की टीम एएसपी बलिराम कुमार चौधरी के नेतृत्व में गठित की गई है।
– एसआईटी की टीम के द्वारा जहानाबाद और गया के इलाकों में अभियान चलाकर घटना में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा कि घटना को अंजाम देने वालों में जहानाबाद और गया के गिरोह का हाथ है।

– इधर इस बड़ी घटना को एसएसपी गरिमा मल्लिक ने गंभीरता से लिया है। मामले को एसएसपी की कार्रवाई में दो को निलंबित किया गया है।
– बेलागंज के प्रभारी थानाध्यक्ष शिवचंद्र पासवान के अलावा रात्रि गश्ती में रहे एएसआई को सस्पेंड किया गया है।
– एसएसपी ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद बेलागंज थाना की पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
– सोमवार की संध्या तक उक्त क्षेत्र में एएसपी बलिराम कुमार चौधरी और विधि व्यवस्था डीएसपी सतीश कुमार कैम्प कर संलिप्त अपराधियों को दबोचने की रणनीति तय करने में लगे थे।

– विधायक पर जानलेवा हमले के बाद एसआईटी की ताबड़तोड़ छापेमारी में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि इस मामले पर पुलिस खुलकर कुछ नहीं बता रही।
– फिलहाल जहानाबाद और गया के इलाकों में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी जारी थी। विधायक की सुरक्षा में रहे अंगरक्षकों के द्वारा ग्यारह राउंड फायरिंग की गई। वहीं अपराधियों की ओर से दर्जनों चक्र गोलियां चलाई गई।

घटनास्थल पर पुलिस टीम के साथ जांच करतीं एसएसपी गरिमा मलिक।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें