लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश की वजह से फसलें बर्बाद हो गई है। जिसकी वजह से किसानों के सामने अर्थिक संकट खड़ा हो गया है। प्रदेश के मुरादाबाद सहित कई जिलों में बारिश के बाद खेतों में पानी भरने से किसानों की आलू की फसल खराब हो गई।
मुरादाबाद के कल्याणपुर गांव के एक किसान ने बताया कि ज्यादा बारिश होने से आलू सड़ गया। 18-20 बीघे में कर्ज लेकर आलू लगाया था। करीब 1.5 लाख की लागत आई है। सरकार थोड़ी मदद करे।
मुरादाबाद के किसान मंडलीय उद्यान उपनिदेशक श्याम गुप्ता ने बताया कि खेतों में पानी भरने की वजह से बुआई 15-20 दिन लेट हो गई है। जहां बुआई हो गई है वहां 15-20 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वो क्षति का आकलन करके विभाग को भेजें।