रिपोर्ट अब्दुल नासिर
बहराइच, तहसील नानपारा अंतर्गत शंकरपुर रोड कामचियारा पर माता रानी की सवा लाख बत्तियों से माता रानी की महा आरती बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई मां दुर्गा पूजा कमेटी अध्यक्ष चन्दन टेकरीवाल के द्वारा पूजा अर्चना कर माता रानी के दरबार में आए हुए सभी भक्तों ने पूजा अर्चना किया पंडित, आचार्य प्रेम कुमार शर्मा के द्वारा माता रानी की पूजा अर्चना बड़े ही धार्मिक तरीके से कराई गई आचार्य जी के श्रीमुख से सभी भक्त मन्त्र मुग्ध हो गये, इस अवसर पर मां दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य किसन गुप्ता,मोनू गुप्ता व सभी कार्यकर्ता व भक्तगण मौजूद बड़े ही धूमधाम से माता रानी की महाआरती हुई इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष चन्दन टेकरीवाल के द्वारा बच्चों के लिए अनेक तरीके की प्रतियोंगीता किया गया
जिसमे कई बच्चों ने प्रतिभाग किया डांस प्रतियोगिता, मे सलोनी सिंह, अभिलाषा विश्वकर्मा, दीपा उपाध्यय,जलेबी दौड़ प्रतियोगिता
मे सोना टेकड़ीवाल, मनीष, सूरज (छोटे बच्चे )बड़े बच्चे नंदनी वर्मा, मान्या टेकड़ीवाल, गायत्री पटेल
कुर्सी दौड़ मे जीते कृष्णा चौरसिया, नेहा पटेल,सोना टेकड़ीवाल,बाल इन दा बास्केट मे बंदना और खुशी, गुब्बारा दौड़ मे लड़को मे उमेश और पंकज लड़कियों मे खुशी और वंदना ने बाजी मारी सभी जीते हुए बच्चों को पुरुस्कार देकर उनका सम्मान किया गया और माता रानी से बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई