28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग व फिक्की बीच हुआ एमओयू

• प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साइन हुआ एमओयू

लखनऊ, 11 सितंबर 2021: उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग व फिक्की के मध्य पर्यटन को भारतवर्ष में बढ़ावा देने के लिए व उत्तर प्रदेश में सैलानियों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से एक एमओयू साइन किया गया। इस अवसर पर पर्यटन के प्रिंसपल सेकेट्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के श्री मुकेश मेश्राम व फिक्की के डिप्टी सेकेट्री जनरल श्रीअरूण चावला ने साझा पत्र पर साइन किया। एमओयू का उद्देश्य भारत वर्ष में उत्तर प्रदेश के टूरिज्म के व्यापार को बढ़ावा देना है। जिसके लिए एमओयू साइन किया गया है। उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने कई बड़ी योजनाएं बनाई हैं। हालांकि अब उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग व फिक्की साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए कई रणनीतियों पर काम करेंगे। इस दौरान ज्वाइंट डायरेक्टर पर्यटन विभाग श्री अविनाश मिश्रा और हेड फिक्की स्टेट काउंसिल यूपी श्री अमित गुप्ता मौजूद रहे।
पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को प्रदेश में लाने के लिए कई कदम उठा रहा है। उत्तर प्रदेश में पर्यटन के लिहाज से आगरा सबसे ऊपर रहता है इसके अलावा पर्यटक यूपी में अयोध्या, वाराणसी, इलाहबाद, लखनऊ, कन्नौज और झांसी भी जाते हैं। हालांकि प्रदेश में कई ऐसे छोटे कस्बे और शहर हैं जो ऐतिहासिक रूप से काफी महत्वपूर्ण हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें