लखनऊ। देश में ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे है। जिसके बाद कई राज्यों ने केंद्र सरकार की अपील के बाद रात्रि कोरोना कर्फ्यू लगाया है। यूपी में भी रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है। वहीं कई राज्यों में 2022 विधानसभा चुनाव के लेकर के लिए रैलियों और जनसभाओं का दौर तेजी से चल रहा हैं। रैलियों और जनसभाओं में खुद को ज्यादा ताकतवर दिखाने के लिए लाखों की भीड़ जुटाई जा रही है।
रात्रि कोरोना कर्फ्यू को लेकर पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाया हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना- यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है। उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें ईमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमीक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन।
रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना – यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है।
उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें इमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमीक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) December 27, 2021
बता दें कि देश में ओमिक्रोन का खतरा बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ चुनाव प्रचार और जोर शोर से हो रहा है और इस चुनाव प्रचार के दौरान खुलेआम कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोई नजर नहीं आता। वहीं, जनता तो जनता नेता भी मास्क में नजर नहीं आ रहे हैं।