28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

मुख्तार नकवी ने कहा, गृहमंत्री और अमरिंदर सिंह की मुलाकात को राजनीतिक एंगल से न देखें

 

नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद सियासत गर्मा गई। जिसके बाद पंजाब के सियासी गलियारे में कयासबाजी तेज हो गई। लोग कयास लगाने लगे है कि यदि कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा में शामिल होते है, तो 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में सियासी समीकरण बदल जाएगा।

वहीं, सियासी जानकारों का कहना है कि किसान आंदोलन को खड़ा करने में अहम भूमिका निभाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पंजाब में सियासी समीकरण बदलने के आसार हैं। इस घटना क्रम से पंजाब की सियासत में हलचल तेज हो गई है। पूरे घटनाक्रम से कांग्रेस के नेता सकते में हैं।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह से तमाम लोगों की मुलाकातें होती रहती हैं। विपक्ष के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों की भी मुलाकातें होती हैं। इस मुलाकात को राजनीतिक एंगल से देखने की जरूरत नहीं है।

बता दें कि पंजाब में जारी सियासी संग्राम के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने  बुधवार शाम को बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी।  दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट बैठक चली।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें