28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी ने आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों की लड़कियों की कराई शादी

लखनऊ। मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों की लड़कियों की शादी पिछ्ले कई वर्षों से करायी जा रही है जिसमें दुल्हन को सारा सामान देकर विदा किया जाता है। सोशल वेलफेयर एवं कल्चरल एक्टीवीज़ कमेटी की देखरेख में 30वीं शादी कराई गई, जिसमें शहर के सम्मानित बुद्धिजीवी एवं धर्म गुरुओं के अतिरिक्त बहुत बड़ी तादाद में लोग शिरक़त कर दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।

सोशल वेलफेयर एवं कल्चरल एक्टीवीज़ कमेटी के चेयरमैन ख़ालिद इस्लाम एवं सचिव मुर्तज़ा अली ने बताया कि मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी द्वारा मस्जिद में निकाह को आम करने के उद्देश्य से समय-समय पर जामा मस्जिद मुन्शी पुलिया इंदिरा नगर लखनऊ में ऐसा आयोजन किया जाता है। जिसमें आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों की लड़कियों की शादी का पूरा ख़र्च स्वंय उठाती है।

मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी द्वारा हर माह 50 विधवाओं एवं वृद्धों को पेंशन देकर मदद् के साथ-साथ चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में लोगों की सहायता करती है ! कमेटी के मोहम्मद आमिर खान ,मोहम्मद जावेद, डॉक्टर अख्तर , जाहिद राजा ,मोहम्मद इमरान, अनवर सिद्दीकी , बशीर खान मोहम्मद सुफियान आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया !

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें