28 C
Lucknow
Wednesday, October 9, 2024

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बुलाई अहम बैठक, संगठन में बदलाव संभव

पटना। ललन सिंह के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार JDU के तमाम प्रकोष्ठ के प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक 9 सितम्बर को JDU दफ्तर में होने वाली है. इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. खबर है कि संगठन में कई ऐसे लोगों को जिम्मेदारी दे दी गई है जिनका काम संतोषजनक नहीं रहा है ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा चुका है और माना जा रहा है कि ऐसे लोगों की छुट्टी भी की जा सकती है.

इसके साथ ही तमाम प्रकोष्ठ के प्रभारी से ये भी पूछा जाएगा कि आपने जिम्मेदारी मिलने के बाद क्या किया और आगे क्या करने वाले हैं. सूत्र ये भी बताते हैं कि संगठन में बड़ी संख्या में आरसीपी सिंह के समर्थक हैं जो संगठन में कई अहम पदों पर हैं, ऐसे में इनमें से कुछ लोगों पर गाज गिर सकती है. इसकी वजह ये भी बताई जा रही है कि संगठन में कई लोगों को बड़ी जिम्मेदारी दे दी गई लेकिन वो उसके हकदार नहीं थे, ऐसे लोग अब ललन सिंह के निशाने पर हैं.

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें