28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

NDMC की बैठक में प्रस्ताव हुआ पास, कर्तव्यपथ के नाम से जाना जाएगा राजपथ

नई दिल्ली। इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक बनी राजपथ नाम की सड़क का नाम बदल दिया गया है। इस यह सड़क कर्तव्यपथ के नाम से जानी जाएगी। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने राजपथ के साथ ही नवनिर्मित सेंट्रल विस्टा लान का नाम बदलने का भी निर्णय लिया है।

नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) की बुधवार को बैठक में राजपथ का नाम बदलकर कार्तव्यपथ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। लोकसभा सांसद और एनडीएमसी सदस्य मीनाक्षी लेखी ने कहा कि एनडीएमसी परिषद की विशेष बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। मीनाक्षी लेखी ने यह भी कहा कि हमने आज विशेष परिषद की बैठक में राजपथ का नाम कार्तव्य पथ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बता दें कि प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से पांच प्रण की घोषणा की थी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें