सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) ने सोमवार को एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की है। सीबीआई ने बताया कि, एजेंसी ने आईसीआईसीआई बैंक को कथित तौर पर 48 करोड़ रूपए का नुकसान पहुंचाने के मामले में रॉय, उनकी पत्नी राधिका और आरआरपीआर होल्डिंग्स के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।
जहाँ एनडीटीवी के मालिक प्रणव रॉय के घर सीबीआई की इस छापेमारी ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए है तो वहीँ सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिकियाएं देते हुए मोदी सरकार को जिम्मेदार बताया हैं।
एक यूज़र ने लिखा कि, NDTV के सहसंस्थापक प्रणव रॉय के ठिकानों पर सीबीआई का यह छापा, संबित पात्रा को लाइव शो से भगाने का लिया जा रहा बदला हैं। सीबीआई मोदी सरकार की तोता बन गई।
आपको बता दे कि, कुछ दिन पहले एनडीटीवी की तेजतर्रार पत्रकार निधी राजदान ने अपने शो से संबित पात्रा को जाने को बोल दिया था।
क्योंकि संबित पात्रा ने एनडीटीवी को कांग्रेस के लिए एक एजेंडा के साथ काम करने वाला बोल दिया था। जिससे एंकर नाराज हो गई और उन्होंने अपने शो का हवाला देते हुुए संबित पात्रा को जाने के लिए बोल दिया था।