नई दिल्ली। देश में पिछले दिनों की अपेक्षा आज फिर कोरोना संक्रमण के नए मामले बढ़े है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,431 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 24,602 लोग कोरोना से ठीक हो गए है और 318 लोगों की कोविड से मौत हो गई है। जिसमें केरल में आए कोरोना वायरस के 12,616 मामले और 134 मौतें शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर कुल 3,38,94,312 हो गई है। वहीं अब तक देशभर में 3,32,00,258 लोग इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस के 2,44,198 मामले अभी भी सक्रिय है। वहीं रिकवरी दर 97.94 प्रतिशत हो गई है। भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 4,49,856 पहुंच गई है।
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय में मुताबिक, भारत में अब तक कुल 92,63,68,608 लोगों को़ टीके लगाए जा चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 14,31,819 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 57,86,57,484 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।