लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामले एक दिन में दोगुने हो गए है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है। आगरा के मेयर के बाद सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वीसी तारिक मंसूर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 2,038 नए केस सामने आए है और 51 मरीज इस दौरान कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं मंगलवार को राज्य में 992 नए मामले आए थे।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 288 नए मामले मिले हैं। लखनऊ में एक्टिव केसों की संख्या 757 हो गई है। इसके अलावा गौतमबुद्धनगर में 511, गाजियाबाद में 255, मेरठ में 110, वाराणसी में 97, मुरादाबाद में 77, आगरा में 66 और कानपुर नगर में 65 नए मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा 1,110 एक्टिव केस गौतमबुद्धनगर में है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने ने बताया कि मंलवार को 1,92,430 कोविड नमूनों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 9,37,993,314 सैंपल की जांच की जा चुकी है। राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5,158 हो गई है।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमण से अब तक 16,88,058 लोग ठीक हो चुके है। उन्होंने कहा कि 15 से 18 आयु के बच्चों को अब तक 4,60,237 वैक्सीन की डोज की जा चुकी है। जो अनुमानित संख्या का लगभग 3.28 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर संपर्क कर सकते है।
प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के आठ मरीजों की पहचान हुई थी। इनमें सात मरीज लखनऊ के थे। नक्खास व इंदिरानगर में दो-दो लोग ओमीक्रोन की चपेट में हैं। अलावा अलीगंज, महानगर, सरोजनीनगर, गोमतीनगर में भी एक-एक ओमीक्रोन के मरीज मिले हैं। एक मरीज आजमगढ़ का है। विशेषज्ञों का कहना है कि ओमिक्रॉन तेजी से फैलता है।