28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

देश में कोविड संक्रमण के नए मामलों में आई कमी, बीते 24 घंटों में 379 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में एक बार से कमीं देखने को मिल रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में 25,072 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 389 लोगों की जान चली गई है। वहीं 44,157 कोरोना रोगियों को इलाज के उपरांत अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के अब तक कुल 3,24,49,306 मामले सामने आ चुके हैं। कुल संक्रमित मामलों में से अब तक कुल 3,16,80,626 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके है। वहीं देश में कोरोना के 3,33,924 केस अभी भी एक्टिव हैं। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमण से अब तक मरने वालो की संख्या 4,34,756 हो चुकी है। देश में कुल केसों के मुकाबले एक्टिव केसों का 1.03 प्रतिशत ही रह गया है। वहीं रिकवरी रेट में भी तेजी से इजाफा हो रहा है और अब यह 97.63 फीसदी हो गया है।

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन की 7,95,543 डोज लगाई गई है। अब तक कुल 58,25,49,595 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज दी गई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें