न्यूयार्क। न्यूयार्क मेट्रो ट्रेन में दो पक्षों के बीच बहस करना एक 15 वर्षीय लड़के में महंगा पड़ा था। बहस के दौरान लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह इस साल की न्यूयार्क मेट्रो में आठवीं हत्या है। यह ऐसे समय में हुई है, जब कोविड-19 महामारी के दौरान भारी गिरावट के बाद सवारियों की संख्या में क्रमिक वृद्धि सवारों की सुरक्षा चिंताओं से बाधित हुई है।
शव की नहीं हो सकी अभी तक पहचान
शव की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि किशोर उन समूहों में से एक था, जो शुक्रवार को शाम 4 बजे से कुछ समय पहले क्वींस में एक ट्रेन में बहस में पड़ गए था। जैसे ही ट्रेन जेएफके एयरपोर्ट के पास, फार राकअवे में लाइन के अंतिम पड़ाव के पास पहुंची, किसी ने फायरिंग कर दी, जिससे लड़के के सीने में चोट लग गई।
मेट्रो ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर एक यात्री ने उसकी मदद की। पुलिस और आपातकालीन कर्मी उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस स्टेशन और आसपास के क्षेत्र से सुरक्षा कैमरे के फुटेज की समीक्षा कर रही है। उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या उन्होंने किसी संदिग्ध की पहचान की है।