28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

NH24 पे कार की टक्कर से मोटरसाइकल सवार की मौत !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,जाग्रत मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सिधौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर एक बाइक में इनोवा ने टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर डायल 100 ने एंबुलेंस द्वारा गंभीर युवक को सीधे लखनऊ ट्रामा सेंटर में रेफर किया वहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर रूप से देखते हुए लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में उपचार के बाद उनकी भी मौत हो.गई । बताते चलें कि इमरान 50 वर्षीय उनकी पत्नी शमा परवीन 48 वर्षीय निवासी गोधना थाना अटरिया जो आज अपनी पलसर गाडी UP 34 ab 1444 से लखनऊ से लगभग 2:00 बजे अपने घर गोधना आ रहे थे तभी गोधना के निकट हाईवे पार करते समय एक इनोआ गाडी जो तेज रप्तार जिसका नंबर यूपी 31 ad 3777 में बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठी महिला शमा परवीन की मौके पर ही मौत हो गई व इमरान की हालत गंभीर बताई जा रही है एंबुलेंस द्वारा लखनऊ के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वही हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है वहां पर उनका उपचार के बाद उनकी भी मौत हो गई है इनोवा गाडी को ग्रमिणो ने मनवां चौकी के समीप पकड लिया व चालक मौके से फरार हो गया आपको जिस समय इमरान के घर पर शमा परवीन की मौत की खबर हुई उस समय उनके घर पर कोहराम मच गया।मौत की खबर सुनते ही मौके पर पहुंचे सिधौली सी ओ उदय प्रताप सिंह हुआ अटरिया यीशु योगेंद्र सिंह व ग्राम प्रधान कमालुद्दीन वा राष्ट्रीय गौ रक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष जुबेर अहमद अंसारी व भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा उनकी आत्मा की शांति के लिए वहां पर उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रखा और कहा कि इनकी आत्मा को संतुष्टि मिले उनके घर पर उनकी आत्मा को संतुष्टि देने के लिए क्षेत्रीय लोगों का भारी संख्या में देखने के लिए ताता लगा है।

ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे पर डिवाईडर कट होने से यह हादसा हुआ है। जिसमे ग्रामिणो ने अब योगी सरकार से गुहार लगायी है कि कस्बा गोधना मे डिवाईडर को कटे है उन्हें सही करवाये जिससे आने वाले समय में हादसा न हो

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें