सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद केब्लाक मिश्रिख सीतापुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ सीतापुर के बैनर के तले सभी संविदा अधिकारियों व कर्मचारियों एवं आशाओं द्वारा बैठक की गयी एवम् 21/01/2019 से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए एकजुट किया गया। बैठक में डॉ0 आर0 के0 गुप्ता, डॉ0 एम0 पी0 सिंह, डॉ राखी शुक्ला, डॉ रेनू, डॉ0 आशुतोष, डॉ अनूप, शैलेष वैश्य, अनूप मिश्रा, बालकराम, प्रमिला, साधना, नीलम, रीता, नीरज, अम्बरीष, जया, दिव्या, रूचि, स्नेहलता, कीर्ति, लक्षमी, अजयपाल, रितेश, शुभम, विमल एवम् समस्त आशा कार्यकत्री उपस्थित रहीं। इसी क्रम में मिश्रिख में ब्लाक कमेटी का गठन किया गया तथा अधीक्षक मिश्रिख को हड़ताल संबंधी ज्ञापन दिया गया।