नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले एक बार फिर से 10 हजार से कम हो गए है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9,216 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 8,612 लोगों की रिकवरी हुईं है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,40,45,666 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। देश में रिकवरी दर 98.35 प्रतिशत है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की सँख्या 99,976 हो गई हैं। पॉजिटिविटी रेट 0.84% है जो कि पिछले 19 दिनों से 1 फीसदी से नीचे है।
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वैक्सिन की लोगों को 73.67 लाख डोज दी गई है। अब तक पूरे देश में कुल वैक्सीनेशन की संख्या 1,25,75,05,514 पहुँच गई है। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 11,57,156 सैंपल टेस्ट किए गए है। अब तक कुल 64,46,68,082 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।