Nintendo ने आज अपने अन्य प्रोडक्टस में एक नए handhelds को भी शामिल किया है। यह जापानी कंपनी इस 2DS XL हैंडहेल्ड को 28 जुलाई को यूएस में लांच करेगी जिसकी कीमत मात्र 150 डॉलर है।
Nintendo का यह 2DS XL handheld सिस्टम कंज्यूमर्स के लिए एक तीसरे ऑप्शन के रूप में सामने है। क्यों कि यह सिस्टम कीमत और फीचर्स के आधार पर Nintendo 2DS और नए Nintendo 3DS XL सिस्टम के बीच का है।
Nintendo 3DS XL सिस्टम के लिए Nintendo 2DS XL उसी दिन Hey! Pikmin and Miitopia नाम से दो बड़े नए गेम भी लांच करेगा।
Nintendo के अमेरिकी प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर Reggie Fils-Aime के अनुसार, हैंडहेल्ड मार्केट में Nintendo के इस पोर्टेबल हार्डवेयर को बाजार में लाना हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है। उन्होंने कहा कि Nintendo का यह नया 2DS XL sport क्लेमशेल डिजाईन कीमत और परफार्मेस को देखते हुए डिजाइन और ऑफर के बीच एक बढ़िया संतुलन है।
हैंडहेल्ड का यह नया सिस्टम स्टाइलिश काले अथवा फिरोजा रंग में उपलब्ध होगा और इस हैंडहेल्ड की बड़ी स्क्रीन साइज Nintendo के नए 3DS XL सिस्टम के समान होगी। इस नए सिस्टम के डिस्पले पर आप विजुयली केवल 2D में ही देख पाएंगे। यह सिस्टम बिल्कुल हल्का है परन्तु प्रोसेसिंग पॉवर के रूप में 3DS XL की तरह ही है। अमीबो कार्ड्स और फिगर्स को सपोर्ट करने के लिए इसे एनएफसी में बनाया गया है।