28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

NTPC हादसे पर अखिलेश ने मोदी के डिजिटल इंडिया का उड़ाया मजाक और की बड़ी मांग


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऊंचाहार हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारीजन को 50-50 और घायलों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा राशि देने की मांग की. गुरुवार को जारी बयान में पूर्व मुख्यमंत्री ने हादसे की वजह भारी लापरवाही बताया और भाजपा पर भी तंज कसा.

उन्होंने कहा कि भाजपाई डिजिटल इंडिया और न्यू इंडिया की बात करते है पर ब्वॉयलर के विस्फोट रोक पाने की दक्षता भी उनमें नहीं है। उन्होंने पीडि़तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह देश की बड़ी घटनाओं में से एक हृदयविदारक घटना है। उन्होंने आर्थिक सहायता देने के अलावा मृतकों आश्रित को नौकरी देने की मांग की.

यादव के निर्देश पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के नेतृत्व में राजपाल कश्यप, लीलावती कुशवाहा और मोहम्मद एबाद सिविल अस्पताल, लोहिया अस्पताल, पीजीआई तथा मेडिकल कालेज गए। घायलों का हाल जाना और पीडि़त परिवारों को सांत्वना दी.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें