समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऊंचाहार हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारीजन को 50-50 और घायलों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा राशि देने की मांग की. गुरुवार को जारी बयान में पूर्व मुख्यमंत्री ने हादसे की वजह भारी लापरवाही बताया और भाजपा पर भी तंज कसा.
उन्होंने कहा कि भाजपाई डिजिटल इंडिया और न्यू इंडिया की बात करते है पर ब्वॉयलर के विस्फोट रोक पाने की दक्षता भी उनमें नहीं है। उन्होंने पीडि़तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह देश की बड़ी घटनाओं में से एक हृदयविदारक घटना है। उन्होंने आर्थिक सहायता देने के अलावा मृतकों आश्रित को नौकरी देने की मांग की.
यादव के निर्देश पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के नेतृत्व में राजपाल कश्यप, लीलावती कुशवाहा और मोहम्मद एबाद सिविल अस्पताल, लोहिया अस्पताल, पीजीआई तथा मेडिकल कालेज गए। घायलों का हाल जाना और पीडि़त परिवारों को सांत्वना दी.