सीतापुर-कौशिक पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रेदश के सीतापुर जनपद में धड़ल्ले से संचालित किए जा रहे हैं वही अवैध नर्सिंग होम न मानकों की तो बात ही न करिए उनका न तो रजिस्ट्रेशन है न ही प्रशिक्षित डॉक्टर हैं मगर मरीजों से जान से खिलवाड़ कर मोटी रकम वसूल करते है ।
मामला सीतापुर सिटी के नैपालापुर का है जहां पर लहरपुर रोड पर अनमोल नाम से हॉस्पिटल शालिनी राजपूत संचालित कर रही है अपनी भाजपा में अच्छी पकड़ व नेता भी बताती है उसी के हनक में स्वास्थ्य विभाग डरता हो यह हॉस्पिटल उन्ही के द्वारा संचालित किया जा रहा है इस हॉस्पिटल में डिलीवरी डीएनसी और सीजर ऑपरेशन तक किए जाते हैं वही यह हॉस्पिटल लगभग 1 वर्ष से संचालित हो रहा है इसके पूर्व में भी मुख्यमंत्री पोर्टल पर आर जीआरएस हुई थी जिसको स्वास्थ्य विभाग ने फर्जी निस्तारण कर दिया सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर किसके संरक्षण में ऐसे फर्जी नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं क्या स्वास्थ्य विभाग की टीम को यह मालूम नहीं कि बिना रजिस्ट्रेशन बिना डॉक्टर के नर्सिंग होम कैसे संचालित हो रहा है ।
अब देखने वाली यह बात होती है कि बिना रजिस्ट्रेशन के गैरकानूनी तौर पर नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग आखिर कब कार्यवाही करता है।