28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

एनडीए में शामिल होने के बाद ओमप्रकाश राजभर का बयान- अखिलेश यादव ने हमारे साथ धोखा किया

एजेंसी | एनडीए में शामिल होने के बाद सुभाषपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भारत समाचार से बातचीत के दौरान कई खुलासे किये है। उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर हमने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था उन मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से बात हुई है और उन्ही मुद्दों को लेकर हम एनडीए के साथ आये है। उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में धोखा देने वाले बहुत सारे लोग हैं।

सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ने हमारे साथ धोखा किया है। जिसको हम साथ लेकर आते हैं उस को सम्मान पहले दिलाते हैं।

वहीं योगी कैबिनेट विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह बाद तय होगा कि हम और दारा सिंह चौहान कब शपथ लेंगे और विभाग को लेकर अभी किसी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है। हर व्यक्ति अपने समाज के लिए लड़ाई लड़ रहा है।

ओपी राजभर ने कहा कि अब्बास अंसारी हमारी पार्टी से विधायक जरूर है लेकिन अखिलेश यादव के कहने पर टिकट दिया था। मुख्तार अंसारी से हमारे संबंध खत्म नहीं होंगे। ताकत में आने के बाद देखेंगे कि किस-किस की हम मदद कर पाते हैं।

ओपी राजभर ने कहा कि अब्बास अंसारी के ऊपर हो रहे जुल्म कम होंगे या नहीं यह तो पावर में आने के बाद पता चलेगा। हमारे संबंध सभी लोगों से हैं, मायावती से भी हमारे संबंध बेहतर हैं।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें