28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

OMG! करण जौहर ने जाह्नवी और ईशान के लिए सरेआम कहा इतना सब, बोले- खुद को ज्यादा…


बॉलीवुड की चांदनी गर्ल श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद के भाई ईशान खट्टर इस साल फिल्म ‘धड़क’ से फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं। अपने करियर की शुरुआत में अभी उन्हें बहुत कुछ सीखना है। और ऐसी ही सीख उन्हें दे रहे हैं धड़क फिल्म के निर्माता करण जौहर। जी हां, करण ने न्यू ईयर के मौके पर दोनों के लिए एक प्यारा सा लेटर लिखा है। जाह्नवी और ईशान की आने वाली फिल्म की करण ने सराहना की। यह मराठी फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी वर्जन है, जिसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है।

करण ने एक एफएम पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘कॉलिंग करण’ में यह लेटर सभी जनता के सामने पढ़ा। उन्होंने लिखा था कि, ‘यह नया साल है। इसका मतलब है कि नई शुरुआत, नए रिश्तों और लक्ष्यों का समय। प्रिय जाह्नवी और ईशान! आप दोनों बॉलीवुड में एक नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस दौरान आपको अपनी फिल्म के प्रचार से लेकर कई नई चीजें देखने को मिलेंगी। इसमें आप लोकप्रियता से लेकर असफलता की सीख भी हासिल करेंगे।’

निर्देशक ने लिखा, ‘इन सबके जरिए, मैं आपको यह याद दिलाना चाहता हूं कि आप अपने आप को अधिक गंभीर बनाकर न रखें और हर नए अनुभव को हासिल करें, क्योंकि करियर के ये शुरुआती दिन लौटकर कभी नहीं आते। जाह्नवी और ईशान आपकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप अब भी छात्र हैं।’ उन्होंने लिखा कि, ‘आपको अपनी सोच के साथ खड़े रहना है। मुझे यह बात सबसे ज्यादा अच्छी लगती है कि आप अब भी मासूम हैं और इस मासूमियत को बनाए रखें।’ बता दें कि दोनों की यह डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ जुलाई में रिलीज होगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें