28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

केशव प्रसाद के बयान पर सियासत तेज, आप नेता ने कहा- अयोध्या, काशी और ना ही मथुरा पर बोलने का हक

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर का निर्माण जारी है। अब मथुरा की तैयारी है वाले ट्वीट से सियासत में सरगर्मी तेज गई है।

 

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर का निर्माण जारी है। अब मथुरा की तैयारी है। बीजेपी और आरएसएस के एजेंडे में हमेशा से अयोध्या, मथुरा, काशी रहे हैं। समाजवादी पार्टी के बाद आप सांसद संजय सिंह ने भी उपमुख्यमंत्री के बयान पर सवाल खड़े किए हैं।

उन्होंने कहा कि साढ़े 4 साल तक इन्हें मथुरा, काशी की याद नहीं आई। क्या भाजपा भगवान को भी चुनाव की दृष्टि से देखते हैं। लोगों ने अपना पेट काटकर राम मंदिर के लिए चंदा दिया है और आप उस चंदे की चोरी कर रहे हैं। इन्हें ना अयोध्या, ना काशी और ना ही मथुरा पर बोलने का हक है।

बता दें कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने मथुरा की तैयारी वाले बयान के बाद कहा कि भाजपा के लिए चुनाव के एजेंडे में कोई मंदिर का विषय मुद्दा नहीं रहा है। मंदिर आस्था का मुद्दा है चुनाव का नहीं। जो लोग राम मंदिर बनने का विरोध करते थे अब वही लोग राम मंदिर में माथा टेक रहे हैं। आगामी दिनों में यही दृश्य काशी व मथुरा में दिखेगा।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें