28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

पौराणिक तीर्थ नैमिषारण्य में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने चक्र तीर्थ में किया स्नान

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अनुराग मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बुद्ध पूणिमा के अवसर पर नैमिषारण्य तीर्थ में हजारों श्रद्धालुओं ने चक्रतीर्थ,आदिगंगा गोमती के राजघाट, दशाश्वमेघ घाट, देवदेवेश्वर घाट, रुद्रावर्त घाट,आदि घाटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर तीर्थ पुरोहितों व साधू सन्यासियों को दान दक्षिणा देकर कर आशीष प्राप्त किया श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद माँ ललिता देवी के दर्शन कर माथा टेका और परिवार कल्याण की कामना की उसके बाद यहाँ के अन्य प्रमुख देवस्थानों बाबा भूतेश्वरनाथ,रामजानकी बद्रीनारायण धाम ,हनुमान गढ़ी, व्यासगद्दी,सूतगद्दी, कालीपीठ, बालाजी,सत्यनारायण,देवपुरी, त्रिशक्ति धाम,चार धाम,नारदानंद आश्रम,पहला आश्रम, हरिहरानंद आश्रम आदि के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया भीषण गर्मी में लो वोल्टेज के चलते श्रद्धालुओं का गर्मी से बुरा हाल दिखा तीर्थ स्थलों पर लगे फ्रीजर शोपीस साबित हुए जिसके चलते श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें