लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी निशाना साधा है। जिसमे अखिलेश ने ट्वीट कर कहा था कि फीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई, सपा के काम का श्रेय लेने को मची है खिचम-खिंचाई। अखिलेश ने आगे लिखा कि आशा है कि अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लंबाई का आँकड़ा रट लिया होगा। सपा बहुरंगी पुष्पवर्षा से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जिस पर कहा कि अखिलेश यादव ने गलत कहा है उन्हें कहना चाहिए था उत्तर प्रदेश की धरती उनके परिवार ने बनाई है। उनकी महरबानी से उत्तर प्रदेश के लोग धरती पर चल रहे हैं। इन्हें कांग्रेस की बीमारी लग गई है।
बता दें कि प्रधानमंत्री के सुलतानपुर में आगमन से पहले ही सपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का सांकेतिक लोकार्पण किया। इस दौरान सपाइयों ने फूल बरसा कर साइकिल यात्रा निकाली।