एजेंसी | जम्मू-कश्मीर की धरती एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिल उठी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई। जानकारी के मुताबिक सुबह 8 बजकर 36 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में था।
भूकंप के झटकों से जानमाल के किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि माना जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते जानमाल को नुकसान होने की संभावना बेहद कम है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस साल कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि इसकी तीव्रता कम रही है फिर भी लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत भी है।