28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

भारत के सबसे बड़े सिंगिंग टेलेंट हंट में से एक, ‘रेडियो सिटी सुपर सिंगर’ ने 13वें सीज़न के साथ वापसी की

भारत के सबसे बड़े सिंगिंग टेलेंट हंट में से एक, ‘रेडियो सिटी सुपर सिंगर’ ने 13वें सीज़न के साथ वापसी की
लगातार दूसरे साल पद्मश्री, कैलाश खेर द्वारा जज किया जाने वाला, रेडियो सिटी सुपर सिंगर का 13वां सीज़न टैगलाईन, ‘अब लगेगा सिंगिंग का नया डोज़’ के साथ अपनी विरासत कायम रखेगा

  • भारत के अग्रणी रेडियो नेटवर्क, रेडियो सिटी ने अपनी फ्लैगशिप प्रॉपटी, ‘रेडियो सिटी सुपर सिंगर’ के 13वें सीज़न की घोषणा की है। यह सिंगिंग टेलेंट हंट शो एक दशक से ज्यादा समय से लाखों भारतीयों का मनोरंजन करता आ रहा है। यह शो 39 शहरों में उभरते हुए गायकों को एक मंच प्रदान कर रहा है। इसके ऑडिशन 25 अगस्त से 12 सितंबर तक चल रहे हैं। टैगलाईन ‘अब लगेगा सिंगिंग का नया डोज़’ के साथ शानदार वापसी करते हुए आईवीआरएस, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एवं रेडियो सिटी की माईक्रोसाईट द्वारा ऑडिशन की प्रक्रिया के साथ इस सुपरहिट प्रॉपर्टी की विरासत जारी है। रेडियो सिटी सुपर सिंगर 13 का फिनाले 24 सितंबर को प्रसारित होगा।
    लोकप्रिय गायक, कैलाश खेर लगातार दूसरे सीज़न जज के रूप में वापसी कर रहे हैं। वो देश में उभरते हुए गायकों को प्रशिक्षण देंगे और उन्हें इस शो के माध्यम से स्टारडम के लिए तैयार करेंगे। ऑडिशन की प्रक्रिया में इस साल क्रमशः हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा के 5 प्रतिभाशाली गायक सुपर ग्रांड फिनाले में पहुंचेंगे, जहां अंतिम विजेता का चयन कैलाश खेर जनता के वोट के माध्यम से करेंगे।
    रेडियो सिटी सुपर सिंगर के 13वें संस्करण के लॉन्च के बारे में, रेडियो सिटी के चीफ एक्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, अशित कुकियान ने कहा, ‘‘रेडियो सिटी में हम सदैव अपने अभिनव कंटेंट से लोगों का दिल छू लेते हैं। हमारे कंटेंट ने रेडियो की रचनात्मकता के साथ देश को मोहित कर दिया है। रेडियो सिटी सुपर सिंगर के साथ हमने भारत में सर्वश्रेष्ठ गायन प्रतिभा प्रस्तुत करने का संकल्प लिया है। हमारा मानना है कि यह प्रतिभा संगीत के उद्योग में अपनी पहचान बना लेगी, जैसा हमारे पिछले विजेता कर चुके हैं। पिछले सालों में लाखों लोगों तक पहुंच स्थापित करने के बाद, रेडियो सिटी सुपर सिंगर हमारी सबसे ज्यादा सफल प्रॉपर्टीज़ में से एक है और टेलेंट शो के लिए राष्ट्रीय मानक बन गया है। हम एक और बेहतरीन सीज़न के साथ इस गौरवशाली विरासत को बनाए रखने के लिए बहुत उत्साहित हैं। इस साल महामारी के बीच हम एक वर्चुअल डोमेन के रूप में विकसित हुए। हमारा ब्रांड निरंतर विकास करने और अपने अनेक निष्ठावान श्रोताओं को मनोरंजन प्रदान करने में यकीन रखता है। सीज़न 13 अब तक का सबसे भव्य सीज़न होगा, जो अपनी टैगलाईन, ‘‘अब लगेगा सिंगिंग का नया डोज़, रेडियो सिट सुपर सिंगर 13 पर’’ के साथ बेहतरीन संगीत का जश्न मनाएगा। हम अपनी इस मुख्य प्रॉपर्टी में भरोसा करने के लिए अपने प्रायोजकों एवं पूरे देश में अपने श्रोताओं के आभारी हैं।’’
    रेडियो सिटी सुपर सिंगर के एक और सीज़न का जज बनने पर अपना उत्साह साझा करते हुए कैलाश खेर ने कहा, ‘‘रेडियो सिटी सुपर सिंगर के जज के रूप में एक बार और वापसी बहुत खुशी की बात है। यह शो बेहतरीन संगीत का जश्न मनाता है। सीज़न 12 में मुझे भारत में उभरती हुई सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को प्रशिक्षण देने का शानदार अनुभव मिला। मैं एक बार फिर नई व सर्वश्रेष्ठ आवाज की खोज करने में मदद करने के लिए उत्साहित हूँ। इस मंच द्वारा हमने जिस प्रतिभा को प्रोत्साहित किया है, वह उतनी ही विविधतापूर्ण है, जितना विविध हमारा देश, भारत है। मैं एक बार फिर युवा भारत के इन अपार प्रतिभाशाली गायकों के साथ बात करने के लिए उत्साहित हूँ। अपने असीमित फैंस के लिए मैं रेडियो सिटी के इस सुपरहिट शो के 13 वें सीज़न के साथ फिर से गठबंधन कर रहा हूँ।’’
    यह देश की सबसे सफल रेडियो प्रॉपर्टीज़ में से एक है और यह पिछले सालों में अनेक सिंगिंग सुपरस्टार्स, जैसे हरजोत कौर, भारती गुप्ता, मान्या नारंग, जुली जोगलेकर आदि के लिए लॉन्च पैड बना है। रेडियो स्टेशंस के नेटवर्क द्वारा क्रियान्वित सबसे ज्यादा अवार्डेड इस प्रॉपर्टी को कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। रेडियो सिटी सुपर सिंगर 13 को प्रिंट, रेडियो एवं रेडियो सिटी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर प्रमोट किया जाएगा। इच्छुक प्रतियोगियों के लिए ऑडिशन चल रहे हैं। ऑडिशन के लिए रजिस्टर करने एवं उसमें भाग लेने के लिए प्रतियोगी 07291996058 पर कॉल कर सकते हैं
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें