28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

Oppo 23 मार्च को भारत लॉन्च करेगी पहला डुअल सेल्फी कैमरा वाला फोन

नई दिल्ली, एजेंसी । कैमरा फोन के नाम से जानी-जाने वाली चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो 23 मार्च को भारत में अपना पहला डुअल सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन Oppo F3 Plus को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है।

ओप्पो के ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि ओप्पो एफ3 प्लस भारत के साथ-साथ इंडोनेशिया, म्यांमार, फिलीपींस और वियतनाम में भी लॉन्च होगा। हालांकि फोन की कीमत सभी बाजारों में अलग-अलग होगी। बता दें कि Oppo F3 Plus ओप्पो का पहला डुअल सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन होगा। पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल का होगा।

स्पेसिफिकेशन

कंपनी के ओर से तो फिलहाल फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई है  Oppo F3 Plus में 6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले होगा जिसका रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल होगा। फोन में 4 जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर, 64 जीबी स्टोरेज, 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 4000mAh की बैटरी होगी। हालांकि फोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें