28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

राहुल गांधी सहित विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन के विरोध में किया प्रदर्शन

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के 12 सांसदों के निलबंन का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है। विपक्ष लगातार निलंबन लेकर विरोध में प्रदर्शन कर रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन के विरोध में प्रदर्शन किया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी सांसदों के निलंबन को 14 दिन हो गए हैं। जिन मुद्दों पर सदन में विपक्ष बहस करना चाहती है, उन पर हमें बहस नहीं करने दी जाती। जहां विपक्ष आवाज़ उठाने की कोशिश की जाती है, उन्हें निलंबित कर दिया जाता है। ये लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदन में नहीं आते हैं। ये कोई तरीका नहीं है लोकतंत्र को चलाने का।

बता दें कि शीतकालीन सत्र के लिए सदन से निलंबित हुए 12 सांसदों में माकपा के इलामारम करीम, कांग्रेस की फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रसाद सिंह, तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन और शांता छेत्री, शिव सेना की प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई तथा भाकपा के विनय विस्वम शामिल हैं।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें