लखनऊ। जय नारायण मिश्रा पीजी कॉलेज लखनऊ में लीगल एड क्लीनिक के अंतर्गत “लीगल एड क्लीनिक-ए प्लेस फार फ्री लीगल एड” पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एडिशनल एडवोकेट जनरल कुलपति त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र दुबे (समन्वयक, एस डीआर एफ) महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मीता साह, वाइस प्रिंसिपल प्रोफेसर विनोद चंद्रा, पूर्व राज्य संपर्क अधिकारी उत्तर प्रदेश डॉ अंशुमाली शर्मा , विधि संकाय विभागाध्यक्ष सन्निवेश मिश्रा और लीगल एड क्लीनिक की चेयरपर्सन डा सुनीता राठौर ,सदस्य दिलीप कुमार (सदस्य लीगल एड ) उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने अनुभव साझा करते हुए लीगल एड क्लीनिक की कार्रवाई को विस्तार से बताया तथा समाज के हर वर्ग तक निशुल्क विधिक सहायता हेतु प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि वीरेन्द्र दुवे ने समाज में अधिवक्ता तथा पुलिस की निस्वार्थ भाव से समाज सेवा का संदेश दिया। प्राचार्या मीता साह ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं।
लीगल एड सेल की चेयरपर्सन डॉ सुनीता राठौर के द्वारा इस वर्कशॉप का संचालन किया गया तथा लीगल एड के सदस्यों जरूरतमंद ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम मदद पहुंचाने की शपथ ली। पूर्व सदस्य अभिषेक अग्रवाल, रत्नम खरे, मुकेश कुमार, प्राची शुक्ला, प्रगति गौतम, आशिफ, अनामिका, मनीषा, मुदशिर आदि को सम्मानित किया गया एवं वर्तमान लीगल एड सदस्यों नीरज दीक्षित, व्यापक तिवारी, अनुभव सिंह ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता की।