नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। भारत में पिछले 24 घंटों में 17,092 नए कोविड मामले सामने आए है। इस दौरान 14,684 लोगों की रिकवरी हुई है और 29 मौतें भी दर्ज की गई। बता दें कि कल यानि शुक्रवार को कोविड के 17,070 केस दर्ज किए गए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 4,34,86,326 मामले सामने आ चुके है। इनमें के अब तक कुल 4,28,51,590 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। वहीं देश में सक्रिय मामले अब बढ़कर 1,09,568 हो गए हैं। जो कुल केसों का 0.25 प्रतिशत है। भारत में रिकवरी दर 98.54 प्रतिशत हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 4.14 प्रतिशत है। वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.56 प्रतिशत है। कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 5,25,168 पहुँच गया है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 5,02,150 सैंपल टेस्ट किए गए, अब तक कुल 86,28,77,639 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।