नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर के गिरावट देखने को मिल रही है। कोविड ने नए केस 20 हजार से नीचे पहुंच गए है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18,870 नए रोगी मिले हैं। इस दौरान 28,178 कोरोना रोगी इलाज के उपरांत डिस्चार्ज किये गए है और 378 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। देश में आये कोरोना संक्रमण कुल नए मामलों में से केरल के अकेले 11,196 मामले और 149 मौते शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में आए कोविड के नए मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों संख्या अब बढ़कर कुल 3,37,16,451 पहुंच गई है। वहीं कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,29,86,180 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना संक्रमण के 2,82,520 मामले अभी भी एक्टिव है और अब तक कोविड-19 से 4,47,751 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना वायरस को मात देने के लिए जोर शोर से टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 54,13,332 डोज़ लगाई गई। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 87,66,63,490 हो गया है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 15,04,713 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 56,74,50,185 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।