28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

देश में बीते 24 घंटों में आए कोरोना संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा नए मामले, 431 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों उतार चढ़ाव जारी है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,570 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कल की अपेक्षा मौतों का आंकड़ा आज थोड़ा बढ़ा है। इस दौरान कोरोना से 431 लोगों की मौत हो गई है और 38,303 लोग रिकवर हुए है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों संख्या अब बढ़कर कुल 3,33,47,325 हो गई है। कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,25,60,474 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हुए है। भारत में कोविड-19 के 3,42,923 मामले अभी भी सक्रिय है। वहीं कोरोना संक्रमण से मारने वालों की संख्या अब 4,43,928 हो गई है।

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 76,57,17,137 पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में बुधवार को 15,79,761 कोविड सैंपल की जांच की गई। अब तक 54,77,01,729 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें