28 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

देश में बीते 24 घंटों में आए कोविड के 3200 से अधिक नए केस, 3400 ठीक

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3,207 नए मामले सामने आए है। जो कल से 7 फीसदी कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना संक्रमण को 3,410 लोगों ने मात दी है। अब तक 4,25,60,905 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 24 घंटों में 29 लोगों की कोविड से मृत्यु हुई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5,24,093 पहुंच गया है। भारत में कोरोना संक्रमण के अभी सक्रिय मामले 20,403 हैं। जबकि भारत में कोरोना रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 3,36,776 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 84,10,29,858 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। भारत में अब तक कुल 1,90,34,90,396 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें