28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

देश में बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 33 हजार से अधिक नए मामले, 123 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के साथ-साथ ओमिक्रोन के भी मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। वहीं विशेषज्ञ कोरोना की तीसरी बता रहे है। जिसके बाद एक बार फिर से लोगों की डर बन गया है। भारत में बीते 24 घंटों में 33,750 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 10,846 लोग ठीक हुए है और 123 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,42,95,407 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अब बढ़कर 1,45,582 हो गए हैं। रिकवरी दर घटकर 98.20 प्रतिशत हो गई है। अब तक कोरोना संक्रमण से 4,81,893 लोगों की मौत हो चुकी है।

ओमिक्रोन से अब तक 1700 लोग संक्रमित

ओमिक्रोन के अब तक 1700 मामले सामने आ चुके है। जिनमें से 639 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। यह अब 23 प्रदेशों में फैल चुका है। ओमिक्रोन संक्रमितों के मामले में महाराष्ट्र पहले व दिल्ली दूसरे स्थान पर है। जिसमें क्रमशः अब तक 510 और 351 लोग संक्रमित हो चुके है। इसके अलावा गुजरात में 136, तेलंगाना में 67, केरल में 156, तमिलनाडु में 121, कर्नाटक में 64, राजस्थान में 120, हरियाणा में 63 और ओडिशा में 37 ओमिक्रॉन के केस हैं।

देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लगातार लड़ाई जारी है। जिसके लिए जगह-जगह पर कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। वहीं देश भर में आज से 15-18 आयुवर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गयी है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 23 लाख डोज लोगों को दी गई है। इसके साथ ही कोविड वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,45,68,89,306 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 8,78,990 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 68,09,50,476 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें