लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 4,228 नए मामले सामने आए हैं और 119 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 12,327 है। अब तक कुल 16,88,224 रिकवरी हुई हैं।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि राज्य में 11,959 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और पॉजिटिविटी रेट 1.93 प्रतिशत है। शुक्रवार को यूपी एटीएस के 10 जवान कोरोना से संक्रमित निकले हैं। मुख्यालय पर तैनात 3 कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिअिव आई थी। इसके बाद हुई टेस्टिंग में 7 अन्य भी निकले संक्रमित. एटीएस मुख्यालय की 4 विंग में कोरोना संकमण फैला है।
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि गुरुवार को प्रदेश में कोविड के लिए 2,19,256 सैंपल की जांच की गई। 18 वर्ष से अधिक आयु के 13,05,03,000 लोगों को पहली डोज़ और 7,68,83,945 से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी है। 15-18 आयु वर्ग में 12,16,167 बच्चों को पहली डोज़ लगा चुके हैं।
राजधानी लखनऊ में कोरोना के 537 नए संक्रमित मिले हैं। अलीगंज में सबसे ज्यादा 118 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा इंदिरानगर में 51, चिनहट में 80, सरोजनीनगर में 69, आलमबाग में 39, गोसाईंगंज में 7, काकोरी में 4, मोहनलालगंज और मलिहाबाद में 2-2 लोग संक्रमित मिले हैं। सिलवर जुबली के आस-पास 41 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है।
अमित मोहन प्रसाद ने लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने प्रथम डोज ले ली है, वे अपनी दूसरी डोज भी समय पर जरूर लें। टीकाकरण कराने से अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं के बराबर हो रही है। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें।