नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार बढ़ रहे है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 46,759 नए कोरोना के केस आए है। जिसमें अकेले 32,108 नए मामले केरल के ही दर्ज किए गए है। भारत में वहीं एक दिन में 31,374 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है और 509 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इनमें से 179 मौते अकेले केरल राज्य की है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 3,26,49,947 हो गई हैं। वहीं कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,18,52,802 लोग रिकवर हुए है। देश में रिकवरी रेट 97.56 प्रतिशत है। वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 2.66 हो गया है। देश में कोरोना संक्रमण के 3,59,775 मामले अभी भी एक्टिव हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक मरने वालो की संख्या 4,37,370 हो चुकी है।
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 62,29,89,134 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने बताया कि शुक्रवार को भारत में कोरोना वायरस के लिए 17,61,110 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 51,68,87,602 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।