नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। नए मामलों में कल की अपेक्षा आज कुछ कमी देखने को मिली है। जो थोड़ी राहत देने वाली है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,850 नए मामले आए है। इस दौरान 12,403 कोरोना रोगियों की रिकवरी हुईं है और 555 लोगों की कोविड से मौत हो गई है। जिसमें केरल के 6,674 मामले और 59 मौतें शामिल हैं।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
????? ?????https://t.co/8TGFQICiP1 pic.twitter.com/16lQEBOXNr
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) November 13, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में आए कोरोना संक्रमण के नए केसों के साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,44,26,036 पहुंच गई है। कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,38,26,483 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। देश में रिकवरी दर 98.26 प्रतिशत है। वहीं भारत में अब भी कोरोना संक्रमण के 1,36,308 मामले सक्रिय है। अब तक 4,63,245 कोरोना रोगियों को मौत हो चुकी है।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/1VqVfdbwsg
— ICMR (@ICMRDELHI) November 13, 2021
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लगातार लड़ाई जारी है। जिसके लिए जगह-जगह पर कैंप लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। भारत में अब तक 1,11,40,48,134 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 12,66,589 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 62,23,33,939 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।