लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस के 6,411 नए मामले सामने आए हैं और 171 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इस दौरान 6 लोगों को कोरोना से मौत हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को 4,228 मरीज मिले थे। राजधानी लखनऊ में लखनऊ 876 नए केस मिले है। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर में 1,141, गाजियाबाद में 683, मेरठ में 636, वाराणसी में 337 संक्रमित मरीज मिलें हैं।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2.91 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 18,551 हो गई है। शुक्रवार को यूपी में 2,20,496 कोविड सैंपलों की जांच की गई। प्रदेश ने 21 करोड़ टीकाकरण की संख्या पार कर ली है। प्रदेश में 15-18 साल के 4,85,490 बच्चों को कोविड की डोज लगाई जा चुकी है। वहीं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें।