28 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

पौरूष जीवन,गुड़ हेल्थ कैप्सूल है घातक,दुकानदार अपने स्टोर में इसे बिक्री करता पाया गया तो उसके विरुद्ध होगी कार्यवाही ।

  1. सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सीतापुर ने बताया कि पौरुष शक्तिवर्धक यानी मर्दाना कमजोरी को दूर करने वाली शारीरिक शक्ति बढ़ाने वाली दवायें जो कि नोयडा सेक्टर-8 के मेसर्स, देव फार्मेसी गौतमबुद्ध नगर द्वारा पौरूष जीवन कैप्सूल मेसर्स मेडविन फार्माटेक 80-गजानन्द इण्डस्ट्रियल पार्क नेमावाड रोड इन्दौर मध्य प्रदेश द्वारा निर्मित गुड हेल्थ कैप्सूल अधोमानक पाये गये है।

इन कैप्सूल में शरीर के लिए अत्यन्त हानिकारक केमिकल तत्व स्टराइड की मिलावट की जा रही है, जिसका अधिक समय तक सेवन करने से शरीर के महत्वपूर्ण अंग यकृत (लीवर), गुर्दा (किडनी), हृदय आदि के लिए नुकसान देय है।

उन्होंने जनमानस से अपील की है कि इनका सेवन कदापि न करें। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सीतापुर डा० सुरेश कुमार सचान ने बताया कि इन कैप्सूलों की राजकीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला लखनऊ के राजकीय विश्लेषक के द्वारा रिपोर्ट में अवगत कराया गया है कि ये दोनों कैप्सूल अधोमानक हैं। अतः कोई भी दुकानदार न ही अपने स्टोर में इसे एकत्रित करे, और न ही बिक्री करें। अन्यथा उसके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें