सीतापुर-अनूप पाण्डेय, सुनील वर्मा-NOI-सीतापुर जनपद के सदरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर जेवर,नगदी व कपड़ा सहित लगभग एक लाख का माल पार कर दिया।घटना से पुलिस को अवगत करा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सदरपुर थाना क्षेत्र के सेमरी चौराहा पर स्थित रामपाल पुत्र श्रीकेशन का मकान है।बीती 1/2 जुलाई की रात रामपाल परिवार सहित घर में सो रहा था इसी बीच चोर घर में घुस गये और पीछे दरवाजे का ताला तोड़कर उसमें रखा जेवर जिसमें दो जोड़ी अंगूठी सोने की, एक गले की चेन,एक नाक का बुंदा व एक मटरमाला सोने का तथा चांदी के दो जोड़ी पायल एवं दो मोबाइल फोन स्क्रीन टच,दस अदद फूल की थाली,पीतल के दो गगरा और 7000रुपयों की नगदी सहित लगभग एक लाख का माल चोर चुरा ले गये।
सुबह सोकर उठने पर चोरी की जानकारी हुयी। रामपाल ने सदरपुर पुलिस को चोरी की लिखित सूचना दे दी है। पुलिस जांच में जुट गयी है।