28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

बहराइच के पीजी कॉलेज छात्र छात्राओं ने इंटर कॉलेज गेम मे 9 स्वर्ण पदक सहित 15 पदक जीता

एजाज अली

 

सुल्तानपुर में आयोजित किक बॉक्सिंग की इंटर कॉलेज गेम की प्रतियोगिता में किसान पीजी कॉलेज व महिला पीजी कॉलेज के किक बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 8 स्वर्ण पदक 7 रजत पदक हासिल कर बहराइच जिले का नाम रोशन किया!!
यह जानकारी बहराइच डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष/ कोच एजाज अली वा एसोसिएशन के सचिव/ कोच इसरार अली ने दी!!

किसान पीजी कॉलेज के खेल शिक्षक श्री पंकज सिंह ने बताया डॉ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की ओर से वार्षिक खेल प्रतियोगिता आयोजन किया जाता है जिस के क्रम में 12 ,1,2022 को सुल्तानपुर में किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें किसान पीजी कॉलेज के सरताज सिद्दीकी ,श्रेया पांडे, सारिका चंद, नित्या पाठक, सिद्धांत मिश्रा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर तीन गोल्ड व दो सिल्वर पदक हासिल कर अपने कालेज का नाम रोशन किया !!

संजीवनी कॉलेज से नीलम पासवान, प्रतिभा पासवान सिल्वर मेडल जीता! !

इसी क्रम में किसान पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व वर्तमान प्रबंधक मेजर श्री एसपी सिंह ने बताया कि 3 छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए हुआ है!!

इसी क्रम में महिला पीजी कॉलेज की प्राचार्य महोदया ने बताया कि महिला कॉलेज की छात्राओं हाशमी ,सोनाली, इतिश्री, मनीषा, ऐश्वर्या पाठक ,प्रियांशी, उत्तरांशी, व सोनी को 5 स्वर्ण पदक व तीन रजत पदक प्राप्त हुआ है जिसमें 5 छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हुआ है!!

बहराइच डिग्री कॉलेज के खिलाड़ियों की इस कामयाबी पर किक बॉक्सिंग नेशनल खिलाड़ी/ कोच एजाज अली व इंटरनेशनल खिलाड़ी/ कोच इसरार अली व किक बॉक्सिंग नेशनल खिलाड़ी/ कोच सरताज सिद्दीकी को मेजर श्री एस पी सिंह व महिला पीजी कॉलेज के प्राचार्य ने बधाई दी और सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की!!!

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें