नई दिल्ली, एजेंसी । अगर आप मोटो के फैन हैं और अपने फेवरेट फोन पर शानदार डिस्काउंट की भी चाह रखते हैं तो फ्लिपकार्ट की मोटो एनीवर्सरी सेल आपके लिए बहुत फायदे का सौदा साबित हो सकती है। 20 और 21 फरवरी को होने वाली इस सेल को फ्लिपकार्ट ने ‘Moto Days’ का नाम दिया है। इस दौरान मोटो के कई हैंडसेट्स पर 20 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी।
Moto X Play (16GB)
कीमत- 17,499 रुपये
छूट के बाद कीमत – 15,499 रुपये
Lenovo K3 Note
कीमत- 9,999 रुपये
छूट के बाद कीमत – 9,199 रुपये
Lenovo Vibe P1M
कीमत -7,999 /-
छूट के बाद कीमत – 6,999 /-
Lenovo Vibe K5 Plus
कीमत – 8,499/-
छूट के बाद कीमत – 7,999 /-
Moto Z and Z Play
कीमत- 24,999 रुपये
छूट- 18000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ 20 हजार तक की छूट