नई दिल्ली NOI नया साल शुरू होने वाला है तो जहां एक ओर लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए नई-नई जगह तलाश रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हर होटेल, बार, और पब वाले भी अधिक से अधिक ग्राहकों को अपनी तरफ रिझाने में लगे हैं।
हर कोई नए-नए ऑफर देकर कस्टमर्स को अपनी तरफ खींचने की कोशिश में है। इनमें से सबसे अलग घोषणा सोशल ऑफलाइन नाम के बार ने की है। मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू में चलने वाले इस बार ने घोषणा की है कि मोदी जी 31 दिसंबर की रात देश को संबोधित करेंगे और उस स्पीच में जितनी बार भी ‘मितरों’ शब्द बोलेंगे, तो इस बार में लोगों को मात्र 31 रुपये में बियर या एक शॉट दिया जाएगा।
मालूम हो नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद पीएम मोदी आज रात देश को संबोधित करेंगे। इस बार ने अपने ऑफिशल फेसबुक पेज पर यह जानकारी दी है। हालांकि, बाद में इस बार ने अपने फेसबुक पोस्ट को एडिट कर दिया।