लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के चलते शुक्रवार 10 फरवरी को सुबह के बिजनौर जिले के दौरे पर थे। बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिजनौर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोला, साथ ही जनता के सामने केंद्र की उपलब्धियों को भी रखा।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा- रैली में आये लोगों का अभिवादन करता हूँ:
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि, रैली में आये सभी लोगों का अभिवादन करता हूँ। उन्होंने आगे कहा कि, जिन लोगों को रैली में पहुँचने में तकलीफ हुई है, उनसे मैं माफ़ी मांगता हूँ। पीएम मोदी ने आगे कहा कि, रैलीस्थल छोटा पड़ जाने के कारण बहुत लोगों को तकलीफ हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि, मैं देख रहा था कि, रास्ते में इतना ट्रैफिक था कि हमारे अध्यक्ष जी भी नहीं पहुँच पाए।
परिवर्तन का चुनाव:
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, ये चुनाव का परिवर्तन का चुनाव है। उन्होंने आगे कहा कि, ये मेरा सौभाग्य है कि, आप मुझे सुनने आये हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, चुनाव तो मैंने बहुत देखे हैं, पर यूपी चुनाव में नई चीज देखी।